Chauhan Kalyan Society

संस्था के बारे में​

चौहान कल्याण सोसाइटी लखनऊ चौहान समाज की एक रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर है 1550/2016 है।
यह समाज की शुद्ध रूप से एक सामाजिक संस्था है। इस संस्था का उद्देश्य लखनऊ में एक बहुउद्देशीय चौहान भवन बनाकर समाज को समर्पित करना है ।

20 जनवरी 2023 को चौहान भवन के लिए 2750 वर्ग फुट जमीन करीब 30.70 लाख रु में किरण एंक्लेव, नजदीक इंटीग्रल यूनिवर्सिटी,कुर्सी रोड, लखनऊ में संस्था के नाम से खरीद ली गई है और इस जमीन पर भूमि पूजन का कार्य 26 मार्च 2023 को संपन्न हो गया है। यह जमीन समाज के लोगो के सहयोग से खरीदी गई है और इस भूमि पर भवन का निर्माण भी समाज के लोगो के सहयोग से कराए जाने का प्रस्ताव है। भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री सुभाष प्रसाद चौहान साहब,चेयरमैन, डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ,गोरखपुर थे। श्री सुभाष साहब शिक्षा जगत के बहुत बड़े आई कॉन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राला रामुलु सागर साहब तेलंगाना हैदराबाद से थे। सागर साहब समाज के बहुत बड़े बिल्डर और कॉलोनाइजर ब्यावसायी है।

यह चौहान भवन समाज के लिए किस प्रकार से उपयोगी होगा इसकी रूप रेखा आप सबके सामने है।

यह चौहान भवन (बेसमेंट +4 ) यानी 5 मंजिल का होगा।
1) बेसमेंट
पार्किंग और अन्य कार्यों के लिए होगा

2) ग्राउंड फ्लोर
ग्राउंड फ्लोर पूरा का पूरा कॉन्फ्रेंस हाल होगा जिसमे समाज की कोई भी मीटिंग की जा सकेगी। मीटिंग के अलावा वर वधु परिचय सम्मेलन,तिलक,
बरछ्छा,बर्थडे,छोटे मोटे फंक्शन,मेघावी छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम, होली दिवाली मिलन समारोह,पृथ्वी राज चौहान की जयंती मनाने का कार्यक्रम,आदि तमाम सामाजिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे। एक कॉर्नर पर चौहान कल्याण सोसाइटी का ऑफिस होगा पैंट्री के साथ। लिफ्ट का प्रोविजन भी होगा।

3)फर्स्ट फ्लोर
फर्स्ट फ्लोर चौहान गेस्ट हाउस होगा जिसमे 7 कमरे अटैच्ड बाथरूम के साथ होंगे जिसमे देश प्रदेश से कही से भी आने वाले चौहान के लिए एक दिन दो दिन चार दिन आदि रुकने की पूरी व्यवस्था होगी। एक कमरे में 3 बेड होंगे और एक एक्स्ट्रा बेड का प्रोविजन होगा इस प्रकार इस चौहान गेस्ट हाउस में एक साथ 28 आदमी रुक सकेंगे। इस ग्राउंड फ्लोर पर ही एक मेस और एक केयर टेकर रूम भी होगा ।

5) सेकंड और थर्ड फ्लोर
यह दो फ्लोर चौहान छात्रावास के नाम से होंगे जो शिक्षा के लिए खासकर उच्च शिक्षा के लिए समर्पित होंगे। जिनमे समाज के कमजोर तबके के लड़के आईएएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर आदि की पढ़ाई या तैयारी या कोचिंग करने वाले बच्चे होंगे । इन दो फ्लोर में 8/8 कमरे प्रति फ्लोर के हिसाब से कुल 16 कमरे अटैच्ड बाथरूम के साथ होंगे जिनमें एक कमरे में दो स्टूडेंट के हिसाब से 32 बच्चे और 3 स्टूडेंट के हिसाब से 48 बच्चे पढ़ सकेंगे रुक सकेंगे।

भविष्य में एक्सटेंशन के लिए एक फ्लोर होगा जिसमे कोचिंग की व्यवस्था की जा सकेगी।

इस प्रकार यह लखनऊ का चौहान भवन समाज की सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक ,शैक्षिक और सांस्कृतिक सभी जरूरतों को एक छत के नीचे पूरा करने में सक्षम होगा। यह SPEED प्रोग्राम समाज की Social, Political, Educational, and Economic development को सार्थक करेगा।

साथियों यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है लेकिन हमारा समाज भी बहुत बड़ा है। अगर समाज का हर आदमी एक एक ईंट का योगदान कर दे तो यह चौहान भवन बहुत आसानी से बन जायेगा। इसलिए मेरी हर चौहान से अपील है

एक चौहान | एक ईंट | हर चौहान | एक ईंट

इस भूमि पूजन में करीब 400 लोग सम्मिलित हुए थे जिसमे पूर्वांचल के सभी जिलों के अलावा हैदराबाद तेलंगाना, झारखंड बिहार ,मुंबई,नासिक,दिल्ली,आगरा,अलीगढ़ आदि जगहों से लोग आए थे और भूमि पूजन और 5 फावड़े लगाकर शुभारंभ किए।

आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है की इस चौहान भवन को बनाने में प्रांतीय चौहान संस्था मुंबई,चौहान एकता फाउंडेशन मुंबई और सम्राट पृथ्वी राज शब्द बेधी सेना तीनो संस्थाओं ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है मैं इन तीनो संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हू।

मैं चौहान कल्याण सोसाइटी की तरफ से उन सभी लोगो का धन्यवाद करता हु आभार व्यक्त करता हू जिन्होंने इस भवन के लिए कुछ भी सहयोग किया है और सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

चौहान कल्याण सोसाइटी का प्लान है की आने वाले दो साल में यह 5 मंजिला चौहान भवन बनाकर समाज को हैंड ओवर कर दिया जाएगा और 29 अप्रैल 2025 की सम्राट पृथ्वी राज की जयंती नए चौहान भवन में मनाई जाएगी।

जय चौहान
जय पृथ्वी राज चौहान

Er. पी एल सिंह चौहान
अध्यक्ष
चौहान कल्याण सोसाइटी लखनऊ

Scroll to Top